आवाज ए हिमाचल
11 जनवरी। घुमारवीं थाना के तहत दो वाहन चालकों में आपसी विवाद हुआ है। एक ओर जहां विवाद की जड़ सड़क हादसा बना है, लेकिन एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी। इसके चलते एक व्यक्ति द्वारा पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं थाना के तहत एक व्यक्ति परिवार सहित अपनी कार में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था।
इस दौरान एक अन्य कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसके चलते इस बात को लेकर विवाद हुआ। अन्य स्थानीय लोग भी इस दौरान एकत्रित हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कुछ लोग आए और उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की पिटाई कर डाली। इसके चलते उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस में दर्ज करवाई है। डीएसपी घुमारवीं अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।