Spread the love
आवाज ए हिमाचल
4 जनवरी। नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत पुलिस ने घिरथोली गांव में शेष राम निवासी तहसील पद्धर जिला मंडी से 436 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जिला समेत प्रदेशभर में चरस की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क हो गई है व नशा माफिया के खिलाफ विशेष अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है। इसी कारण आए दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।