घायलों ने बताया-ओवरस्पीड और ओवरटेकिंग की वजह से हुआ हादसा

Spread the love

आवाज़-ए-हिमाचल

4 नवम्बर : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में निजी बस हादसे में एक महिला की मौत हुई है जबकि 24 सवारियां घायल थी| हादसे के पीछे ड्राइवर की गलती बताई जा रही है| ओवस्पीड भी हादसे का कारण बनी है| वहीं ओवरटेक की भी कोशिश की गई थी, इसके बाद बस पलट गई थी|

मंगलवार दोपहर को सोलन के सलोगड़ा के समीप निजी बस सड़क पर पलट गई थी| हादसे में चायल के पास के गांव की रहने वाली महिला की जान चली गई थी| बस में सवार 24 सवारियों में से दो की हालत गंभीर है और बाकी 22 सवारियों की हालत खतरे से बाहर है|

हादसे के बाद पुलिस होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारियों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया| सोलन के तहसीलदार ने घायलों को नियमानुसार फौरी राहत दी|
बस में सवार घायलों ने अस्पताल में बताया कि चालक बस को तेज़ रफ्तार से चला रहा था और जब वह एक वाहन को ओवरटेक कर रहा था तो उस समय बस सड़क पर पलट गई| उन्हें पक्का यकीन है कि बस की दुर्घटना की सबसे अहम वजह ओवरस्पीड है|

एमएस एनके गुप्ता ने बताया कि करीबन 23 घायलों को सोलन अस्पताल लाया गया, जिसमें से दो की हालत बेहद गंभीर है और बाकी सभी घायलों को सोलन में उपचार दिया जा रहा है| उन्होंने बताया कि इस बस दुर्घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई है, जो चायल के समीप गांव की रहने वाली थी| परिजनों को सूचित कर दिया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *