Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
………..विनोद चड्ढा,बिलासपुर
8 नवम्बर : बिलासपुर की मशूहर गायिका मोना शर्मा ने अपनीं दो एल्बम की शूटिंग बिलासपुर के प्रसिद्ध धौलरा मंदिर व बडोली देवी में पूरी कर ली है। इस एल्बम में बिलासपुर के प्रसिद्ध धौलरा मंदिर व माँ बडोली देवी माता को प्रदर्शित करने वाला भजन तेनु बाजिया बाजिया कहन्दे व व माँ उचिया पहाड़ा वाली का भजन जल्दी ही मार्किट में धूम मचाने आ रहा है।



मोना शर्मा ने बताया कि यह उनकी दूसरी एल्बम है,जो लोगो को खूब मनोरंजन करेंगी।पहले भी उनकी एल्बम को लोगो ने खूब प्यार दिया है।उम्मीद है कि बिलासपुर की इस आवाज़ को वे अपना भरपूर प्यार देंगे ।

उन्होंने बताया की इस गीत को जल्द यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा।