आवाज़ ए हिमाचल
08 अप्रैल। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले मंगलवार को 1.15 लाख से भी ज्यादा हो गए। स्थिति बेहर्द ंचताजनक है। साल की शुरुआत में हम कोरोना से जंग जीतने की स्थिति में पहुंच गए थे, लेकिन विभिन्न स्तरों पर हुई लापरवाही ने लगभग जीती हुई बाजी को चुनौती में बदल दिया। आज कोरोना के सबसे ज्यादा दैनिक मामले भारत में आ रहे हैं, जो कभी अमेरिका और ब्राजील में आया करते थे।
बहुत तेजी से हो रहा प्रसार:
जनवरी में अमेरिका व ब्रिटेन समेत दुनिया के अन्य कई देश कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे थे, तब अपने देश में दैनिक संक्रमण का ग्राफ नीचे आ गया था। दैनिक पुष्ट मामले 10-20 हजार के आसपास रह गए थे। तब अमेरिका में 2.5 लाख, ब्रिटेन में 50 हजार, ब्राजील में 55 व रूस में 24 हजार से ज्यादा कोरोना के दैनिक पुष्ट मामले आ रहे थे। अब भारत में रोजाना एक लाख के आसपास मामले आ रहे हैं, जबकि अन्य देशों में कम हो गए हैं।

