कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें हटने के बाद हिमाचल प्रदेश में बढ़ेगा पर्यटन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

13 जून । कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें हटने से हिमाचल प्रदेश में पर्यटन सीजन के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जगी है। होटलों में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। निगेटिव रिपोर्ट की बंदिश हटते ही सैलानी पहाड़ों की तरफ आने लगे हैं। शिमला में शनिवार को सौ होटल खुल गए हैं और 250 सोमवार को खुलेंगे। डलहौजी में सोमवार से 140 होटलों के ताले खुलने वाले हैं । कुल्लू और मनाली में 1200 से 1500  और चायल के 50 होटलों के दरवाजे सैलानियों के खुल जाएंगे। कांगड़ा में भी सोमवार से होटल खोलने की तैयारी है। यहां करीब एक हजार होटल हैं।


सोमवार से मैदानों इलाकों की तपती गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी पहाड़ों का रुख कर सकेंगे। बार्डर पर सैलानियों से आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट नहीं मांगी जाएगी। उन्हें सिर्फ कोविड ई-पास पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को जून-जुलाई में अच्छा कारोबार होने के आसार हैं। प्रदेश में पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाने के लिए होटल व्यवसासियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

शिमला, मनाली, डलहौजी, कसौली सहित विभिन्न पर्यटक स्थलों पर होटलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार से कई होटलों को छह मई के बाद खोला जाएगा। होटल कारोबारियों सहित टैक्सी चालकों, ट्रेवल एजेंटों को भी आने वाले दिनों में प्रदेश में सैलानियों की आमद बढ़ने की उम्मीद है। होटल इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंद्र सेठ का कहना है कि आने वाले दिनों में सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंनें आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट को बंद करने के फैसले के लिए सरकार का आभार जताया है। कहा कि आगामी बीस दिनों के दौरान होटलों में आक्यूपेंसी बढ़ने की उम्मीद है। सभी होटल कारोबारी सैलानियों की आवभगत के लिए तैयार हैं। पर्यटन विभाग की ओर से समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *