आवाज ए हिमाचल
15दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश में ठंड से बचने के लिए जलाई कोयले की अंगीठी की गैस लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय कुल्लू के लोअर ढालपुर में बंजार और कुल्लू निवासी दो लोगों की कमरे में रखी कोयले की अंगीठी से गैस लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह भी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार दोनों मृतक दो दिन से कमरे में बंद थे। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि जिस कमरे में दोनों की मौत हुई वह अंदर से बंद था और पुलिस सीढ़ी से खिड़की के जरिये अंदर गई और शवों को बाहर निकाला। एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।