Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
31 मई। कोटला के पूर्व प्रधान कुमार,युवा क्लब व पंचायत प्रधान रीता देवी ने कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों का उनके घरद्वार पहुंचकर कुशलक्षेम जाना।इस दौरान उन्होंने ठीक हो चुके मरीजों को फूल भेंट कर बधाई दी तथा राशन,फल,फ्रूट व आर्थिक सहायता प्रदान की।इस मौके पर वार्ड सदस्य अनीता देवी,युवा क्लब कोटला से सुमित,दिवाकर,सूर्यांश,अर्पित व सुखदेव मौजूद रहे।