Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
24 दिसंबर।पूर्व वन निगम के उपाध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव केवल सिंह पठानिया को प्रदेश कांग्रेस अनुशासनात्मक कमेटी का सदस्य बनने पर शाहपुर एनएसयूआई ने उन्हें बधाई दी है।शाहपुर एनएसयूआई के अध्यक्ष मनिंद्र शर्मा बौराल ने पठानिया की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कांग्रेस हाई कमान का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि पठानिया कांग्रेस के सच्चे सिपाही है तथा उनकी नियुक्ति से शाहपुर कांग्रेस व एनएसयूआई को गर्व है।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष एवं एनएसयूआई शाहपुर व लंज कॉलेज के प्रभारी मुनीष पटियाल, कर्ण पठानिया,जितेंद्र धीमान,कैंपस अध्यक्ष आशीष ठाकुर भरमौरी, एनएसयूआई महासचिव अमित कुमार,अमन, अखिल शर्मा व शालिनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।