Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
27 अक्टूबर : जिला कुल्लू के पतलीकूहल हलाण सड़क में दो मोटरसाईकिल सवार पैरापिट से आज सुबह टकरा गए। जिससे कारण बाइक पर बैठे एक युवकी की मौत हो गई है, जबकि लापरवाही से बाइक चलाने वाला युवक घायल हो गया। एसपी कुल्लू ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया है कि युवक लापरवाही से बाइक चला रहा था जिस कारण बाइक पैरापिट से जा टकराई। घायलावस्था में उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामला आईपीसी की धारा 279, 337 और 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है और उसके बाद परिजनों को सौंपा जा रहा है।