Spread the love
आवाज ए हिमाचल
23 जून। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने दो दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंच गए हैं। यहां शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। पहले दिन के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 64 करोड़ रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास किए। इसमें गुलाबा बैरियर पार्किंग का उद्घाटन, सजला नाले में बने पुल का उद्घाटन, बराधा से शंगचन सड़क का शुभारंभ, बसतोरी से नथान सड़क का शुभारंभ, सजल नाला पर बने पुल का उद्घाटन, अमृत योजना के तहत ओवरहैड ब्रिज का शिलान्यास, बालू रा घेरा से टिपरी शहूट सड़क का उद्घाटन, काइस में 20.70 मीटर स्पेन डबल लेन पुल का उदघाटन, लागनी से छुआरा सड़क के वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन व शिलान्यास किए।