आवाज़ ए हिमाचल
12 मई। जिला कुल्लू में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। बुधवार को सुबह से उंचाई पर हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्र में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। जिला कुल्लू के कई स्थानों पर ओलों से सेब की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिला कुल्लू के आनी उपमंडल की कोहिला पंचायत में जमकर ओले बरसे हैं। इस कारण जिला में मौसम ने काफी ठंडक डाल दी है। लोग फरवरी सी ठंड महसूस कर रहे हैं। काफी दिनों के बाद बारिश होने से तपिश भी कम हो गई है।