Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
11 नवम्बर : पुलिस थाना अम्ब के तहत कुठेड़ा खैरला गांव में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया।
घायल युवक कुठेड़ा खैरला का निवासी है,जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है। वहीँ हादसे की सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि युवक अपनी बाइक पर घर की तरह जा रहा था तो वह अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे घायल अवस्था में ट्रक के चालक ने निजी वाहन में डालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब पहुंचाया। अस्पताल चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया।
डीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
