Spread the love
आवाज ए हिमाचल
22 जुलाई। संसद के मानसूत्र के दौरान केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ गुरुवार को देश भर के किसान प्रदर्शन करने के लिए जंतर-मंतर पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसी बीच किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस ने जंतर-मंतर और संसद भवन से कुछ मीटर की दूरी पर सुरक्षा कड़ी कर रखी है।
हालांकि किसानों का एक समूह संसद परिसर के समीप प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गया है और अन्य राज्यों से भी किसानों के आने का सिलसिला जारी है। पुलिस की सुरक्षा के साथ 200 किसानों का समूह बसों में सिंघु बॉर्डर से जंतर-मंतर आएगा और शाम पांच बजे तक विरोध-प्रदर्शन करेगा। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) को इस बारे में एक शपथपत्र देने के लिए कहा गया है, जिसमें कहा जाए कि कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाएगा और आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।