आवाज़-ए-हिमाचल
4 नवम्बर : युवा सेवाएं, खेल तथा वन मंत्री राकेश पठानियां ने खेल संघो को मजबूत करने और प्रोफेशनल खिलाडियों को तैयार करने के निर्णय को शाहपुर फुटबॉल अकेडमी के चयरमेन राकेश चोहान, जिला फुटवाल एशोसियेशन जिला काँगड़ा के महामंत्री विजय शमशेर भंडारी व जिला के पीआरओ अजय पंकिल ने स्वागत किया है|
इन्होने खेल मंत्री राकेश पठानियां से आग्रह किया है कि जिला खेल संघो को और संघो द्वारा संचालित खेल अकेडमियों को मजबूत किया जाये क्योंकि खिलाडी अकेडमीयों में ही तैयार होते है| जिला काँगड़ा में संचालित दो अकेडमी शाहपुर फुटबॉल अकेडमी व साईं फुटबॉल अकेडमी काँगड़ा इस दिशा में वेहतर कम कर रही है|
इन संचालित अकेडमियों ने जिला में व प्रदेश में अच्छे खिलाडी तैयार किए है| इन्होने कहा कि वर्तमान में जिला काँगड़ा में फुटवाल के अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19 तथा सीनियर वर्ग के लगभग 1500 खिलाडी तैयार किए हैं| इन्होने बताया कि जिला फुटबॉल संघ बहुत जल्दी ही पठानियां से बैठक करेगा व काँगड़ा की समस्या और ग्राउंड की समस्या से उन्हें अवगत करवाएगा|