Spread the love
आवाज ए हिमाचल
24 अक्तूवर, शाहपुर: शाहपुर में कल दशहरा का पूजन होगा । जिला स्तरीय दशहरा उत्सव कमेटी शाहपुर के प्रधान योगेंद्र पाल महाजन ‘जिन्दू’ ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार बड़ा आयोजन कर पाना उचित नहीं था परन्तु प्राशासन द्वारा कम उपस्तिथि में आयोजन करने के दिशा निर्देशों के बाद कमेटी ने सूक्ष्म रूप से दशहरा पूजन करने का निर्णय लिया है । जिन्दू ने बताया कि इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी व एसडीएम शाहपुर डा मुरारीलाल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे ।