Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
28 जुलाई । बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे देने के बाद कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई ने शपथ ली। वह कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री बने। राज्यपाल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार बाद में किया जाएगा।
शपथ लेने से पहले श्री बोम्मई ने अंजनेय भगवान के मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया और फिर शपथ ग्रहण की। उन्होंने जल संसाधन एवं सहयोग मंत्रालय के साथ-साथ हवेरी और उडुपी जिलों के प्रभारी मंत्री के तौर पर भी काम किया है।