Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
16 जुलाई । वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने का ऐलान कर दिया है। संगठन के चीफ ने देशों को चेतावनी दी कि वे कोरोना की तीसरी लहर के शुरुआती फेज में आ चुके हैं। उन्होंने दोहराया कि सिर्फ वैक्सीन से महामारी नहीं रोकी जा सकेगी।
देशों को इससे निपटने के लिए लगातार सावधानी रखनी होगी। कई देशों ने दिखाया भी है कि इस वायरस को रोका जा सकता है। भारत में भी इसका खतरा करीब दिखाई दे रहा है। डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों और वायरस के म्यूटेंट होने से देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जल्द ही सच में बदल सकती है।
