एसआईयु टीम ने 1 किलो 36 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा 40 वर्षीय व्यक्ति 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर 

25 जून। बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के अवैध धंधे के खिलाफ छेडी गई मुहीम में बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसआईयु टीम ने नशे का अवैध धंधा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए उसे नशे की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयु टीम ने अनिल शर्मा के नेत्रित्व में लाडाघात के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान वह हर आने जाने वाले वाहन को चेक कर रहे थे। इसी बिच एक ओमनी वैन नंबर HP 24D-1945 आई । जब एसआईयु टीम ने इस वैन को रुकने का इशारा किया तो वैन चला रहा चालाक घबरा गया। जब एसआईयु टीम ने इस वैन की तलाशी ली तो इस वैन से भारी मात्रा में नशीला सामान बरामद हुआ। इस वैन से एसआईयु टीम को भारी मात्रा में अफीम मिली जब इस अफीम का वजन किया गया तो यह 1किलो 36 ग्राम निकली।

एसआईयु टीम ने आरोपी को वैन सहित गिफ्तार कर बरमाणा थाना में ND&PS ACT की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय मस्त राम उर्फ़ पप्पु पुत्र स्वर्गीय दुर्गा राम  गांव भोजपुर डा सुईं सुराहड  तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है ! आरोपी व्यक्ति मलोखर क्षेत्र का नामी अवैध धंधे का कारोबारी था। एसआईयु टीम को इसके बारे में कई शिकायते मिली थी और काफी समय से एसआईयु टीम इसके पीछे लगी हुई थी। गौरतलब है कि एसआईयु की इसी टीम ने 21 तारीख को एक कुख्यात गैंगस्टर को पकड़ा था और काफी लम्बे समय से यह टीम नशे का अवैध धंधा करने वाले लोगो को पकड़ कर हवालात भेज चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *