Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
1 नवम्बर : चंबा में एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है| चंबा मसरुन्ड मार्ग पर सिढ़कुंड के पास बाइक हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।
बताया जा रहा है की युवको की बाइक सड़क चोड़ा करने में जुटे वाहन (एलएलटी) की चपेट में आ गए | इससे बाइक चालक की मौत हो गई युवक अपने रिश्तेदार के यहां समारोह में गया हुआ था।
वह समारोह से वापस आ रहा था। इस दौरान भुलनू मोड़ पर उसकी बाइक इस वाहन की चपेट में आ गई। घटता की सूचता मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने घटनास्थल में जाकर घटना के कारणों का जायजा ल्रिया| इसके साथ ही घायल का बयान का कमलबंद्ध किया।