आवाज़ ए हिमाचल
12 फरवरी।ज़िला ऊना के बंगाणा उपमंडल के गांव करमाली में एक चार वर्षीय बच्चे की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिवांश (4) पुत्र मुकेश धीमान घर में खेल रहा था। एक पानी की टंकी जो कि उनके ही आंगन में निर्माणधीन थी उसका अभी ढक्कन नहीं लगा था। उस टंकी में बच्चा कब खेलते खेलते गिर गया किसी को पता ही नहीं चला।
जब तक घर वाले उसे खोजते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शिवांश अभी मात्र चार का था लेकिन जरा सी लापरवाही ने बच्चे की जिंदगी ले ली। बच्चे को पानी की टंकी से निकाला गया और हॉस्पिटल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।