ऊना में दारू से भरा हुआ ट्रक पकड़ा 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

28 दिसम्बर। प्रदेश में इन दिनों नगर निकाय व पंचायत चुनावों के लिएा नोमिनेशन भरने की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में शराब माफिया अभी से सक्रिय हो गया है। चुनावी मौसम में ऊना पुलिस ने शराब माफिया पर कार्रवाई करते हुए गांव फतेहपुर में अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस मामले में ट्रक चालक रवि कुमार निवासी गढ़शंकर के खिलाफ केस दर्ज करके गाड़ी को जब्त कर  लिया गया है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रक में लोड की गई अवैध शराब की 402 पेटियां कहां ले जाई जा रही थीं और कहां से लाई गई। माना जा रहा है कि अवैध शराब का इतना बड़ा जखीरा चुनावों में ही इस्तेमाल होना था। इसके बाद शक के आधार पर ऊना पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में शराब के एक उद्योग में जाकर जांच पड़ताल की है, जिसमें एक्साइज विभाग की सहायता भी ली जा रही है। फिलहाल कोई भी वैध कागजात न होने के चलते शराब से भरे ट्रक का सीज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार ऊना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिला में बड़े स्तर पर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।

इस आधार पर ऊना पुलिस ने ऊना-संतोषगढ़ रोड़ पर पेखूबेला से आगे नाका लगाया था। इस दौरान एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया तो इसमें अवैध शराब की 402 पेटियां बरामद हुईर्र्ं। सूचना मिलते ही एसपी अर्जित सेन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले के बारे में जानकारी हासिल की। शक होने पर एसपी के नेतृत्व में पुलिस व एक्साईज विभाग टीम औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में शराब बनाने वाले एक उद्योग में पहुंची, जहां टीम ने उद्योग प्रबंधन से इस बारे में पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि ऊना पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से लदा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, टाहलीवाल में शराब बनाने वाले एक उद्योग में भी दबिश देकर पूछताछ की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *