Spread the love
आवाज ए हिमाचल
…………बबलू गोस्वामी
28 नबंवर, नादौन ( कांगू): उपतहसील कांगू में नायब तहसीलदार ने पदभार ग्रहण किया। गत तीस सितम्बर को नायब तहसीलदार राम पियारा की सेनानिवृति के बाद से यह पद रिक्त था जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। भारतीय नौसेना से सेनानिवृत रोहित कंवर ने बतौर नायब तहसीलदार पदभार ग्रहण करने के साथ ही लम्बित पड़े कार्यों को तत्काल प्रभाव से निपटाना शुरू कर दिया।

