आवाज ए हिमाचल
16दिसम्बर। बिहार और हैदराबाद के चुनाव समाप्त होते ही गैस कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दे दिया है। पंद्रह दिनों के भीतर घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 100 रुपये बढ़ गए। पहली दिसंबर को लगातार चौथे माह घरेलू सिलिंडरों के दाम नहीं बढ़े थे। पहले दो दिसंबर और मंगलवार 15 दिसंबर को 50-50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। हिमाचल प्रदेश में अब उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलिंडर 791 रुपये में मिलेगा, जबकि सब्सिडी की राशि अभी स्पष्ट नहीं है।
व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम भी 35 रुपये बढ़ने के साथ अब 1439 रुपये में सिलिंडर मिलेगा। घरेलू उपभोक्ताओं को दिसंबर में होम डिलीवरी के साथ सिलिंडर 691 रुपये में पड़ रहा था। 31.83 रुपये सब्सिडी मिल रही थी। अब उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी सहित 791.50 रुपये चुकाने होंगे। स्थानीय गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर ही दाम में बढ़ोतरी हुई है।