Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
19 जुलाई । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेली उतरेगी या गठबंधन करेगी इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बयान दिया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने इस बात से मना नहीं किया है कि कांग्रेस गठबंधन करेगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर सवाल के जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि आगामी चुनावों को लेकर हमारी सोच व्यापक है।
इस चुनाव में हम गठबंधन करेंगे या नहीं मैं इस बात को खारिज नहीं कर रही हूं पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। प्रियंका गांधी ने कहा कि आगे की परिस्थितियों के हिसाब से कांग्रेस अपनी रणनीति तय करेगी।
