Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
18 जून । उत्तर प्रदेश के इटावा में बसपा के विधान परिषद सदस्य भीमराव अंबेडकर के बेहद करीब वरिष्ठ नेता वीरेंद्र यादव को पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। निष्कासन की यह कार्रवाई बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर की गई है। शुक्रवार को यह जानकारी इटावा इकाई के बसपा अध्यक्ष शीलू दोहरे ने दी।
बिना किसी पद के ही लंबे समय से बसपा मे व्यापक सक्रिय माने जाने वाले वीरेंद्र यादव बसपा के एमएलसी भीमराव अंबेडकर के बेहद करीबी माने जाते हैं । बसपा जिला अध्यक्ष शीलू दोहरे ने स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर उनका निष्कासन किया गया है।