Spread the love
आवाज ए हिमाचल
शांति गौत्तम,बीबीएन
17दिसम्बर। विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली तीन पंचायतों रामशहर, रिया तथा साई के आरक्षित तथा अनारक्षित वार्डों की सूची जारी कर दी गई है। इनमें रिया पंचपयत के तहत कटीरड़ माजरा एक अनुसूचित जाति महिला के लिए, कटीरड़ माजरा दो महिला के लिए, रिया एक अनारक्षित रिया दो व तीन महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं।

वहीं रामशहर पंचायत के नौ वार्डों में से बाहली अनारक्षित, कोठी तथा नेर रामपुर वार्ड महिला के लिए, धुन्हर वार्ड अनुसूचित जाति की महिला के लिए, रामशहर वार्ड पांच अनारक्षित , बहरोटा वार्ड महिला के लिए, रामशहर वार्ड सात अनुसूचित जाति महिला के लिए, बड्डू एक व दो अनारक्षित हैं। वहीं साई पंचायत के साई वार्ड को महिला के लिए आरक्षित, खाली वार्ड को अनारक्षित, बिसियां ब्राह्मणां वार्ड अनुसूचित जाति के लिए तालडबसी वार्ड को अनारक्षित, सलार वार्ड को अनुसूचित जाति महिला के लिए, टाली वार्ड अनुसूचित महिला, पट्टा वार्ड महिला, अभरनी वार्ड अनारक्षित, सौड़ी वार्ड महिला, गोरखनाथ वार्ड को अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
![]() |
ReplyReply allForward
|