Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
01 नवम्बर।शिमला आईजीएमसी अस्पताल के एमएस डॉ. जनक राज समेत जिले में नौ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एमएस के पॉजिटिव आने के बाद उनके कार्यालय को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।
प्रदेश में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। टांडा मेडिकल कॉलेज में राजा का तालाब की 72 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती थी और 19 अक्तूबर को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन शनिवार को महिला की मौत हो गई। वहीं कांगड़ा जिले में कोरोना वायरस के 15 नए मामले आए हैं।