Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
09 जुलाई।शाहपुर के प्रसिद्ध ख़बरू झरना में वीरवार दोपहर को डूबे डढ़म्ब निवासी युवक का शव निकालने के लिए एनडीआरएफ के गोताखोर को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।गोताखोर चार बार पानी में डुबकी लगाई।तीन बार उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई,लेकिन चौथी बार करीब 6 मिनट तक पानी में रहने के बाद गोताखोर ने शव को बाहर निकाला।
* माता-पिता का इकलौता बेटा था केशव
केशव अपने माता पिता का इकलौता बेटा था।उनकी एक बहन भी है।केशव के पिता रैत में सुनार की दुकान करते है।केशव अभी नौकरी की तलाश कर रहा था।बताया जा रहा है कि उन्होंने दो दिन पहले ही वन विभाग में निकली भर्ती के लिए फार्म भरा था।केशव कांगड़ा में कोचिंग ले रहे थे।