Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
04 अगस्त । नगर परिषद नूरपुर के अध्यक्ष अशोक शर्मा “शिब्बू” को मनाली में आयोजित नगर परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एसोसिएशन का सर्वसम्मति से मुख्य सलाहकार चुना गया। बुधवार को नगर परिषद कार्यालय नूरपुर पहुंचने पर अशोक शर्मा का पार्षदों व स्टॉफ ने गर्मजोशी से स्वागत किया। शिब्बू ने इस मौके पर उनका स्वागत करने के लिए नगर परिषद के पार्षदों व स्टॉफ का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि एसोसिएशन में नूरपुर को प्रतिनिधित्व मिला है। इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन, पार्षद करनैल सिंह, प्रवेश कुमार, मीनाक्षी देवी व शिवानी शर्मा सहित नगर परिषद का स्टॉफ मौजूद रहा।