अभिनेता आसिफ बसरा की महिला मित्र से पुलिस करेगी पूछताछ, आज

Spread the love

आवाज़-ए-हिमाचल

13 नवम्बर : बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा की आत्महत्या मामले को लेकर जिला कांगड़ा पुलिस जांच शुरू करेगी।

हालांकि पुलिस ने मामले को लेकर वीरवार से ही जांच की शुरू दी थी, लेकिन अभी तक आसिफ के स्वजन यहां नहीं पहुंचे हैं। उनके पहुंचने के बाद मामले की जांच में तेजी लाई जाएगी।

सबसे पहले पुलिस आसिफ के साथ रहने वाली उनकी इंग्लेंड निवासी महिला मित्र की पूछताछ करेगी कि आत्महत्या करने का क्या कारण रहे।

क्या दोनों के बीच कोई विवाद या लड़ाई झगड़ा तो नहीं हुआ या फिर उक्त महिला ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया तो नहीं था

फिलहाल आज दोपहर तक आसिफ की दो बहनें मुंबई से धर्मशाला मैक्लोडगंज पहुंचेगी। बहनों को ही उसका शव सौंपा जाएगा।अभिनेता आसिफ बसरा पिछले दो सालों से मैक्लोडगंज के जोगीबाड़ा में रहते थे। उन्होंने यहां किराये पे दो मकान लिए थे। वीरवार दोपहर तक वे क्षेत्र में अपने कुत्ते के साथ घुमते नजर आए थे उसके बाद शाम को उनका शव छत पर कुत्ते के पट्टे से बांधकर लटका हुआ पाया गया था।

उधर पुलिस अधीक्षक कांगड़ा  ने बताया कि मृतक के स्वजनों और उसकी महिला मित्र के ब्यानों के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *