अब ग्रामीण क्षेत्रों में लीजिए हाई स्‍पीड इंटरनेट सुविधा का लाभ, बीएसएनएल ने की शुरू की भारत एयर फाइबर

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

18 जनवरी। अब ग्रामीण क्षेत्रों के बीएसएनएल उपभोक्ता बिना किसी बाधा के इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। दूरसंचार जिला धर्मशाला ने बीएसएनएल के जिला धर्मशाला (कांगड़ा व चंबा) के तहत तीन स्थानों कांगड़ा, नगरोटा व ज्वालामुखी के सुराणी में भारत एयर फाइबर की शुरुआत कर दी है। भारत एयर फाइबर प्रणाली के माध्यम से ग्राहक हाई स्पीड वायरलेस इंटरनेट सेवा का लाभ उठा पाएंगे। यह सेवा वायरलेस है, जिसमें पुाल्ट रेट की संभावना न के बराबर है। उपभोक्ता इस सेवा के माध्यम से 30 एमबीपीएस तक की हाई स्पीड का लाभ उठा पाएंगे। बीएसएनएल द्वारा भारत एयर फाइबर का उद्देश्य विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों, इंटरनेट कैफे, लघु इकाइयों और आउटडोर हॉट स्पॉट तक बेहतर इंटरनेट प्रणाली को पहुंचाना है, ताकि समग्र विकास की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सके।

दूरसंचार जिला धर्मशाला के महाप्रबंधक प्रदीप सिंह ने चीलगाड़ी में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अगले दो माह में चंबा द्रड्डा, खजियार, साहुपुल, वैली, बकलोह, बनीखेत, बाथरी, चोवाड़ी, देहरा के बढलठोर, बनखंडी-डाडासीबा, ढलियारा पाइसा, धर्मशाला के तहत चड़ी, दौलतपुर, गगल, मसरेढ़, नूरपुर के जसूर, राजा का तालाब, डमटाल, पालमपुर के मारंडा, बीड़, पालमपुर, चढ़ियार, पंचरुखी सहित अन्य गांवों को भारत एयर फाइबर से जोड़ने की योजना है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल भारत एयर फाइबर के लिए 500, 600 व 845 रुपये और 2995 रुपये तक तथा अन्य विभिन्न पसंदीदा प्लान के साथ अपनी सेवाएं देने जा रहा है। ग्राहकों को उपरोक्त सुविधा प्रदान करने के लिए बीएसएनएल अपने जिला कांगड़ा व चंबा के करीब 40 टावरों का इस्तेमाल करेगा। जिसमें भारत एयर फाइबर उपकरण लगाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *