अटल टनल के अंदर गाड़ी रोककर मचाया हुड़दंग, 7 गिरफ्तार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

25 दिसम्बर हिमाचल प्रदेश में स्थित देश की जिस अटल टनल रोहतांग के भीतर चालकों को एक तय सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने तक की अनुमति नहीं है, उसी टनल के भीतर वीरवार को कुछ सैलानियों ने जमकर हुड़दंग मचाया। टनल के भीतर गाडिय़ां रोककर नाचने-गाने और सीटी बजाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इनकी पहचान कर सात पर्यटकों को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि सातों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। अन्य गाडिय़ों में जो पर्यटक ऐसी हरकत कर रहे थे, उनसे भी पूछताछ की जा रही है। दरअसल, वीरवार दोपहर बाद पर्यटक वाहनों से बाहर निकलकर टनल के भीतर जमकर मस्ती करते रहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सुरंग में ट्रैफिक के कड़े नियम

मामले पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई की बात कही। इसके बाद पुलिस ने इनकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। सामरिक लिहाज से दुनिया में सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी अटल टनल रोहतांग में ट्रैफिक के कड़े नियम बनाए गए हैं। ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए टनल के दोनों पोर्टल पर आरआरबी थर्ड बटालियन के जवान तैनात हैं। इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद टनल के भीतर किस तरह ट्रैफिक जाम हुआ, वाहनों से उतरकर सैलानियों ने हुड़दंग क्यों मचाया यह बड़ा सवाल है। टनल में तैनात बटालियन के कार्यकारी इंचार्ज सुरेश शर्मा ने कहा कि दोपहर दो बजे के बाद सैलानियों को टनल होकर लाहौल की तरफ जाने पर पाबंदी है। इसलिए टनल में प्रवेश हुए वाहनों को वापस किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *