Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल
2 दिसम्बर : अगर किसानों के हित में खड़ा होना राजनीति है तो ऐसी राजनीति कांग्रेस पार्टी हमेशा करेगी। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि पूरे देश के किसान दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है लेकिन इस हड़ताल को बीजेपी राजनीति से प्रेरित करार दे रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस किसान हित में नहीं बल्कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगतार बयान दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर देश के किसान

के हितों की बात करना राजनीति है तो इस प्रकार की राजनीति कांग्रेस हर इस मोर्चे पर करेगी जहां देश की जनता का हित सर्वोपरि होगा। शर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार को देश के अन्न दाता किसानों के हितों की चिंता नहीं है बल्कि देश के पूंजी पतियों की चिंता है जिन्हें हर हाल में बीजेपी सरकार लाभ पहचान चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा किसान विरोधी कानून बनाने का काम किया है जो कभी भी किसानों के हित में नही रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही उन सभी कानूनों को समाप्त करेगी जो देश के अन्नदाता के हितों के और देश की जनता के हित में नही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की सरकार की
