आवाज ए हिमाचल
गोरखपुर, 3 मार्च। गोरखपुर-बस्ती मंडल में वीरवार काे होने वाले मतदान को लेकर पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा कर्मियों को उनके तैनाती स्थल पर रवाना कर दिया गया। पैरामिलिट्री फोर्स को गश्त पर लगाया गया है। गोरखपुर मंडल के सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल व बिहार सीमा को सील कर दिया गया है। पगडंडियों व नदियों के रास्तों पर भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।
जानकारी के मुताबिक, नेपाल बार्डर को बृहस्पतिवार रात नौ बजे तक बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर नेपाल व बिहार सीमा के मुख्य मार्ग सहित, 100 से ज्यादा पगडंडियों पर एसएसबी जवानों का पहरा है। नेपाल व बिहार के बार्डर के तमाम मुख्य रास्तों, पगडंडियों व नदियों के रास्तों पर 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जा रही है।
प्रदेश से जुड़ने वाली नदियों में नाव की मदद से पुलिस निगरानी करेगी। उधर, मुख्यमंत्री की मौजूदगी और नेपाल से सटे होने की वजह से एटीएस और खुफिया विभाग द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
गोरखपुर जिले को 293 सेक्टर में बांटकर ड्यूटी लगाई गई है। 27 जगहों पर बैरियर लगाए गए हैं। गोरखपुर-बस्ती मंडल में 585 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा 38 हजार 690 पुलिसकर्मी और 28 हजार 521 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। एडीजी जोन अखिल कुमार ने सीमावर्ती जिलों में चौकसी और बढ़ाने का आदेश दिया है।
पुलिस लगातार गांवों में जाकर लोगों से एक ओर जहां मतदान की अपील कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सुरक्षा का भी एहसास करा रही है। गोरखपुर में चुनाव को देखते हुए कुशीनगर, महराजगंज और देवरिया के सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अकेले गोरखपुर में 4126 बूथों पर 130 कंपनी पैरामिलिट्री बीएसएफ आईबीटीटी व पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि चुनाव सकुशल कराने के लिए एक महीने में 30 हजार संदिग्ध व्यक्तियों को रेड कार्ड जारी किया गया है। जबकि 50,000 से अधिक संदिग्धों को 107/116 में पाबंद कर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अति संवेदनशील गांवों में जाकर पुलिस लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील कर रही है।