आवाज ए हिमाचल
26 अप्रैल। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला महासचिव आशीष ठाकुर भरमौरी ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि दसवीं कक्षा व UG के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट करना चाहिए। अगर सरकार ऐसा निर्णय नहीं ले सकती,तो सिलेबस में 40–50% की कटौती करे,तथा ऑनलाइन माध्यम से छात्रों की परीक्षाएं ले।
उन्होंने कहा कि कॉरोना महामारी से बचने के लिए जब बच्चों को घर पर ही ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जा रहा था तो अब परीक्षा ऑफलाइन लेकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है उन्होंने कहा कई छात्र अच्छे ढंग से अपना सिलेबस कवर नहीं कर पाए हैं ऑनलाइन माध्यम में कभी नेटवर्क में दिक्कत और कभी कई कारणों से चलते कक्षा बीच में छूट जाती थी ऐसे में छात्र कक्षा ज्वाइन कर नहीं पाए,तो ऐसे में सरकार को इस वर्ष सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के बेहतरीन विकल्प है। तथा एनएसयूआई समय-समय पर छात्रों की आवाज बुलंद करती आई है और आगे भी करती रहेगी।