आवाज़ ए हिमाचल
प्रीति,धर्मशाला
17 सितंबर।शुक्रवार को सेवा संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जिसमें पहला दिन स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया गया। यह समारोह धर्मशाला प्रशासन और हेल्प एज इंडिया के सहयोग से धर्मशाला के लायंस क्लब में मनाया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम धर्मशाला डॉ हरीश गज्जू ,रमेश जगवान और हेल्प एज इंडिया धर्मशाला के कोऑर्डिनेटर निशांत विशेष रूप से शामिल हुए। इस समारोह में बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। जिसमें आयुर्वेदिक डॉक्टर, एलोपैथिक डॉक्टर, मेडिटेशन एक्सपर्ट द्वारा चेकअप करने संग योगा के आसन भी करवाए गए, जिसका बुजुर्गों ने भरपूर आनंद लिया। रमेश जगवान ने बताया सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में सेवा सप्ताह मनाने जा रहा है,जिसमें की हेल्प एज इंडिया धर्मशाला सेंटर भी अपनी भागीदारी निभाएगा। उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहेगा
17 को स्वास्थ्य जागरूकता दिवस
18 को बढ़ती उम्र का उल्लास
19 को सेवा संकल्प दिवस
20 को आशीर्वाद दिवस
21 को वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस
22 को संवाद दिवस
23 को प्रतज्ञा दिवस