आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर
16 फरवरी। पंजाब के पठानकोट विधानसभा क्षेत्र के को-आर्डिनेटर एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के स्टेट मीडिया को-ऑर्डिनेटर राहुल उपमन्यु ने बुधवार को पठानकोट विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी अमित विज के पक्ष में प्रचार कर वोट मांगे। इस दौरान वह कई क्षेत्रों में गए और आम लोगों से मिले। युवा नेता राहुल उपमन्यु हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवकुमार उपमन्यु के पौत्र हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। इसके पीछे उन्होंने मुख्य कारण रिकॉर्ड तोड़ महंगाई से त्रस्त आम आदमी की परेशानियों को बताया। राहुल उपमन्यु ने कहा कि इस महंगाई ने न ही परिवारों को बल्कि छोटे और मध्यम वर्ग के बिजनेस को भी अपनी चपेट में ले लिया है। केंद्र सरकार के बजट ने इसे क़ाबू करने के लिए कोई पुख़्ता कदम नहीं उठाए है।आज आम आदमी की ज़रूरत की चीजें जिसमें खाद्य पदार्थों से ले कर कन्स्ट्रक्शन मटीरीयल तक की क़ीमतें आसमान छू रही है। आज लो इंकम वर्ग के लिए अपना परिवार चलाना अति मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के सदस्यों ने कोरोना काल के कारण नौकरियाँ गवाई है उनके लिए तो यह महंगाई डबल मार है। इसके साथ ही पिछले और इस बजट में मिडल क्लास वर्ग के लिए भी कोई टैक्स रेलीफ नहीं दिया गया जिस से उनकी इकानमी को स्पेंडिंग पुश देने की क्षमता घटी है।
उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने देखा है की किस तरह चन्नी की सरकार ने आम आदमी के हित में काम किया है, जिसमें जन हितेशि स्कीम्ज़ जैसे सरकारी अस्पतालों में 20 लाख रुपए तक मुफ्त इलाजआदि है। उन्होंने कहा कि वापस आने पर एक लाख युवाओं को रोज़गार देने जेसी मुहीम कांग्रेस की जीत सुनिश्चहित करेंगी।