NBDC के चार सदस्यों ने जालंधर जाकर आपातकाल में किया रक्तदान 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब (NBDC) के चार जावांज सदस्यों यामिनी मेहरा (नूरपुर), प्रदीप पठानिया (लदौड़ी), राहुल जसरोटिया (जाछ) व विक्रम राज (बुंगल) निवासी ने टैगोर हॉस्पिटल, जालन्धर में दाखिल जाछ निवासी राम कुमार सूद जी के लिये आपातकाल में 150 किलोमीटर जाकर ब्लड डोनेट किया।

 गौरबतलब है कि 21 फरवरी को नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के ग्रुप में हमारे किसी सदस्य ने डाला कि राम कुमार सूद की हार्ट बाई पास सर्जरी होनी है तथा 4 यूनिट B-ve (rare group) की जरूरत है। यह रिक्वेस्ट कई लोगों ने सोशल मीडिया में अपलोड की तथा कई लोगों नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब से  भी सम्पर्क किया। जैसे ही सर्जरी की डेट फाइनल हुई, क्लब चार सदस्यों ने आज सुबह सुबह जालंधर जाकर रक्तदान किया।

ऐसा उदाहरण मिलना मुश्किल है। अगर हम सब मिलकर एक दूसरे की सहायता करेंगे तो कोई न कोई रास्ता निकल आता है। नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब अपने सभी रक्तदाताओं पर गर्व करता है। हमारे क्लब के सदस्य हर रोज आपातकाल में रक्तदान करते हैं। अगर आप भी रक्तदान करना चाहते हैं तो नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब से जुड़े, ताकि हम सब मिलकर मानवता की सेवा कर सकें। रक्तदान के कार्य को हम कैसे और अच्छे ढंग से कर सकते है, इसके लिये, आपके सुझाबों का भी हम स्वागत करते हैं। जुड़ते रहो बढ़ते रहो-मानवता की सेवा करते रहो। रक्तदान करके तो देखें – अच्छा लगता है। Contact No. 9418144200, 9418017170, 9418122666, 9418000001

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *