MLA रीना कश्यप ने धनच मानवा पंचायत के विकास को की धनवर्षा,25 लाख की घोषणाएं

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

गोपाल दत्त शर्मा,राजगढ़

25 नवंबर।पच्छाद विधान सभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पच्छाद विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले मे पहले स्थान पर पहुंचाना है,जिसके लिए वे लगातार प्रयास कर रही है और इस समय पच्छाद विधान सभा में अलग- अलग स्थानों पर करोडों रूपये की विकास योजनाओं के कार्य प्रगति पर है।विधायक पच्छाद विधान सभा क्षेत्र के धनच मानवा में एक जनसभा को संबोधित कर रही थी।उन्होने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का सर्वांगीण
एवं समग्र विकास हो रहा है और समाज के हर वर्ग के लिए अनेको कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जैसे जिस तरह सहारा योजना बीमार लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है,उसी प्रकार ग्रहणी योजना से माताओ व बहनों को धूएं से राहत मिल रही है । किसानों को भी मोदी की केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ष 6 हजार किसान सम्मान निधि के तहत प्रदान किये जा रहे है। समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है।पच्छाद में आज सड़कों की दशा में तेज गति से सुधार हो रहा है । रीना कश्यप ने लोगों को सरकार की अन्य योजनाओं से भी अवगत करवाया । उन्होंने कहा कि वह कभी भी महसूस नहीं करती कि वह एक विधायक हैं बल्कि वह तो बस लोगों के बीच बेटी और बहू बन कर क्षेत्र की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि धनच मानवा नई पंचायत बनी है और यहाँ का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी ।विधायक ने लोगो की मांग पर पंचायत के विकास के लिए लगभग 25 लाख की घोषणाएं की । उन्होंने मानवा शिरगुल मंदिर के चबूतरे के लिए 2 लाख, एंबुलेंस रोड डोबका से धारट के लिए ढाई लाख, एंबुलेंस रोड केरटू से हच्चड के लिए 2 लाख,चला से चबाशटू के लिए 1 लाख, एंबुलेंस रोड़ मानवा से शडाेग के लिए 2 लाख,धनच से मछोली के लिए 50 हजार,शकेन से मेला के लिए 2 लाख,पडिया से करमोटी सड़क के लिए 1 लाख ,मानवा बस स्टैड से गाँव तक 1 लाख,निचला मानवा से उपला मानवा तक 2 लाख, चबूतरा करमोटी के लिए 1लाख,चबूतरा खनीवड,चला,कलोहा,शकेन,धनच,कोटली व नाड के लिए 50-50 हजार रुपये ,महिला मंडल धनच के भवन के लिए 3 लाख , शकेन स्कूल की छत के लिए 1 लाख रूपये देने की घोषणा की । साथ ही पंचायत के सभी महिला मंडल व स्वंम सहायता समूहो को 10- 10 हजार देने की घोषणा की । उन्होंने नौहरी से धनेश्वर वाया शिमलिया सड़क ओर धामला से मानवा सड़क को पक्का करने तथा पडिया उठाऊ पेयजल योजना व पडिया-हच्चड-नाड सड़क को विधायक प्राथमिकता में डालने का आश्वासन दिया । विधायक ने पंचायत के सभी लोगों से आपसी भाई चारा बनाए रखने का आहवान किया । इस अवसर पर बी डी सी अध्यक्षा सरोज शर्मा , औ बी सी अध्यक्ष अमित शर्मा स्थानीय पंचायत प्रधान , हाब्बन पंचायत प्रधान रीना ठाकुर आदि मौजूद रहै ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *