आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एमडीएस अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम घोषित कर वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। ये परीक्षाएं बीते जून माह में आयोजित हुई थीं। डैंटल कॉलेज शिमला के एमडीएस के 3 छात्रों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वार्षिक परिणामों में पहले 3 स्थान झटके हैं, जिससे कॉलेज में हर्ष की लहर है।
पब्लिक हैल्थ डैंटिस्ट्री के प्रोफैसर एवं एचओडी एवं डैंटल कॉलेज के शैक्षणिक सलाहकार डॉ. विनय भारद्वाज ने बताया कि एचपीयू द्वारा घोषित एमडीएस-2023 के अंतिम वर्ष के वार्षिक परिणाम में डैंटल कॉलेज शिमला के एमडीएस विद्यार्थियों ने संयुक्त मैरिट लिस्ट में पहले 3 स्थान हासिल किए हैं।
इस परीक्षा में कुल 600 अंकों में से डॉ. मनीषा कुमारी ने 508 अंक लेकर प्रथम, डॉ. दीपक गुरंग ने 506 अंक लेकर द्वितीय और डॉ. रीतिका शर्मा ने 505 अंक लेकर तृतीय स्थान झटका है। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफैसर डॉ. आशु गुप्ता ने सभी टॉपर्ज को बधाई दी और प्राध्यापकों के सघन मार्गदर्शन एवं माता-पिता के आशीर्वाद के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।