आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी,जागृति कॉलेज, विजय मेमोरियल, करिश्मा और अभिलाषी कॉलेज के जेबीटी प्रशिक्षुओं ने अपनी मांगों को लेकर मंडी सेरी मंच से ब्वॉय स्कूल होते हुए शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय जेल रोड तक रोष रैली निकाली और उप शिक्षा निर्देशक कार्यालय का घेराव भी किया।
इस दौरान जेबीटी/डीएलएड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहित ठाकुर ने कहा कि जेबीटी भर्ती में बीएड धारकों को सम्मिलित करने का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा बीएड धारकों को जेबीटी भर्ती में पात्रता देने का निर्णय सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए फैसले को लेकर जेबीटी/डीएलएड बेरोजगार संघ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगें जिसकी शुरुआत आज जिला मंडी से की गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा उपनिदेशक के माध्यम से शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपा जाएगा।उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग जेबीटी/डीएलएड बेरोजगार संघ की मांगों को पूरा नहीं करते है तो जल्द ही शिक्षा विभाग कार्यालय शिमला में भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।