आवाज़ ए हिमाचल
28 अप्रैल।वीरवार को अम्ब पुलिस द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के प्रशिक्षणार्थियों को यातायात नियमों आत्म सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल राजीव कुमार ने प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर जागरूक किया ।
उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए ।
उन्होंने ट्रिपल राइडिंग न करने , वाईट लाईन के बाहर ही गाड़ी पार्क करने , येलो लाईन के पास गाड़ी पार्क न करने और फुटपाथ पर गाड़ी न चलाने बारे भी बताया । किसी भी प्रकार का नशे का सेवन कर वाहन नहीं चलाने और हमेशा स्पीड का ध्यान रखने पर जोर दिया ।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का मूल मंत्र है । यातायात नियमों का पालन करने वाला ज़हां स्वयं सुरक्षित रहता है , वहीं दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान करता है । उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अभी हाल ही में नए मोटर वाहन अधिनियम में भारी बदलाव किया गया है । अब अगर लापरवाही में यातायात नियम तोड़े तो वाहन चालकों को बड़ी रकम चुकानी पड़ेगी ।
इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य प्रवेश शर्मा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके आप खुद को सुरक्षित रखें और जुर्माना व चालान की कार्रवाई से बचें । इससे पहले पुलिस स्टेशन अम्ब के कांस्टेबल कृष्ण लाल ने उपस्थित प्रशिक्षुओं को आत्म सुरक्षा के बारे में बताया । उन्होंने बताया कि महिलाओं को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए विभाग ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 और गुड़िया हैल्पलाइन नंबर 1515 भी शुरू किया हुआ है । इन हेल्पलाइनों पर कॉल करके कोई भी महिला अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है और कॉल करने के बाद पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंच कर कार्रवाई करती है ।
इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के समूह अनुदेशक सुरेंद्र सिंह व समस्त स्टाफ के समस्त सदस्य भी उपस्थित रहे ।