आवाज ए हिमाचल
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश किया। मोदी सरकार ने सैलरी पाने वाले लोगों को बड़ी राहत दी। सरकार ने ऐलान किया है कि न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया गया है।
टैक्स की नई दरें…
- -0-3 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं लगेगा।
- 3 से 7 लाख रुपए की सैलरी पर 5 फीसदी टैक्स
- 7 से 10 लाख पर 10 फीसदी टैक्स
- 10 से 12 लाख पर 15 फीसदी टैक्स
- 12 से 15 लाख रुपए पर 20 फीसदी टैक्स
- 15 लाख रुपए से ज्यादा सैलरी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी। मोबाइल और मोबइल चार्जर समेत अन्य उपकरणों पर BCD 15% घटाई गई है. इसके अलावा सरकार ने सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दिया है. इसके बाद सोना-चांदी की कीमतें कम हो जाएंगी. इसके अलावा लेदर और फुटवियर पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई. वहीं दूसरी ओर टेलिकॉम उपकरण महंगे हो गए हैं, इनपर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15% कर दिया गया है।