आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC की OPD व ट्रॉमा सेंटर 13 मंजिला नए भवन में शिफ्ट हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को नए ओपीडी भवन का उद्घाटन किया। साथ ही ट्रामा सेंटर को भी जनता को समर्पित किया। नए भवन में ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर आने के बाद प्रदेश की जनता को भीड़भाड़ से निजात मिलेगी। ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर लगभग 136 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। 104 करोड़ OPD व 32 करोड़ ट्रामा सेंटर पर खर्च हुआ है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के प्रति कृत संकल्प है। जल्द ही आईएमसी में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत की जाएगी। साथ ही आधुनिक उपकरण भी लगाए जाएंगे ताकि दूरदराज से आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी ईलाज जल्द मिल सके। सत्ता परिवर्तन के साथ ही मेडिकल रिफॉर्म्स में भी सरकार बदलाव ला रही है। आने वाले बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी नए बदलाव किए जाएंगे ताकि जनता को बेहतर स्वास्थ्य मिल सकें।