आवाज़ ए हिमाचल
18 अक्टूबर।प्रदेश में सोमवार को होने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल रविवार देर शाम टल गई। सोमवार से सभी रूटों पर निगम की बसें नियमित दौडेंगी। हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के सचिव खेमेंद्र गुप्ता ने बताया कि सरकार सोमवार को जेसीसी की बैठक बुलाने के लिए तैयार हो गई है, जिसमें उनकी मांगों पर चर्चा होगी। इस कारण हड़ताल वापस ले ली गई है।
परिवहन विभाग के एसीएस जेसी शर्मा ने बताया कि अपराह्न 4 बजे शिमला सचिवालय में जेसीसी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें निगम कर्मियों की मांगों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले हिमाचल परिवहन कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति और चालक-परिचालक संघ ने यह एलान किया था कि सरकार उनकी दो साल से लंबित मांगें पूरी नहीं कर रही है।
इसलिए सोमवार को निगम के चालक-परिचालक और सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। निगम के कर्मचारियों की जनवरी 2016 से 13 प्रतिशत आईआर, डीए जनवरी 2019 से 4 प्रतिशत, 5 प्रतिशत जुलाई 2019 से और 6 प्रतिशत जुलाई 2021 से, कुल डीए 15 प्रतिशत, 35 माह का नाइट ओवर टाइम, पेंशन, ग्रेज्युटी आदि मांगें हैं। इन पर सोमवार को होने वाली जेसीसी की बैठक में चर्चा होगी।