आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। इस दिवाली एचआरटीसी कर्मचारियों और पेशनरों को महंगाई भत्ता दिया जाएगा। ये फैसला एचआरटीसी की बीओडी (BOD of HRTC) में लिया गया है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एचआरटीसी कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता दिया जाएगा, जिस पर तीन करोड़ खर्च होंगे। इसके अलावा 300 कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी। ये भर्ती आयोग के माध्यम से की जाएगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि एचआरटीसी के बहुत रूट घाटे के हैं इसलिए न्यूनतम किराए में कोई बढ़ौतरी नहीं की जा रही है। लगेज पॉलिसी को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। जो लोग बस में सफर नहीं करते केवल सामान ही भेजते हैं उनसे किराया लिया जाएगा। केवल लैपटॉप, व्हील चेयर और बस साइकिल पर काई किराया नहीं लगेगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि अब बसों में कैशलेस प्रणाली भी लागू की जाएगी। क्रेडिट और डेबिट कार्ड का प्रयोग किया जाएगा। अब टिकटों के पैसे गूगल पे या पेटीएम से भी चुका पाएंगे। कैशलेस प्रणाली 3 महीने में ही लागू होगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय लीव इनकैशमेंट दिया जाएगा। इसके अलावा 100 बस रूट नए तरीके से चलाए जाएंगे। सभी धार्मिक स्थलों के रूट फिर से प्लान होंगे। साथ ही पड़ोसी राज्य सरकारों से परमिट का आदान-प्रदान किया जाएगा।