आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने स्नातकोत्तर स्तर के विभिन्न डिप्लोमा कोर्सिज की रैगलुर परीक्षाओं के दृष्टिगत डेटशीट जारी कर दी है। इसके अनुसार आपदा प्रबंधन प्रथम सैमेस्टर रैगुलर की परीक्षाएं 13 से 17 मार्च तक चलेंगी। ट्राइबल स्टडीज प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाएं 13 व 15 मार्च को, वूमैन डिवैल्पमैंट स्टडीज प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 20 मार्च तक, पॉपुलेशन स्टडीज प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाएं 13 व 15 मार्च को, डिप्लोमा इन डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टडीज की परीक्षाएं 14 से 18 मार्च के बीच आयोजित होंगी। इसके अलावा डा. वाई.एस. परमार स्टडीज, अम्बेदकर स्टडीज, दीन दयाल उपाध्याय स्टडीज, डा. केशव बलिराम हेडगेवार चेेयर प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाएं 14 से 18 मार्च तक आयोजित होंगी।
पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर जियोलॉजी के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। 27 व 28 फरवरी को आयोजित हुए इस पर्सनैलिटी टैस्ट में 4 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें कनिष्क शर्मा, सचिन कुमार, शेफाली चंद्र व अशोक कुमार शामिल हैं। आयोग केसचिव डी.के. रतन ने बताया कि विस्तृत परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।