HPU ने जारी किया BCA दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

05 मई।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीसीए दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 11 मई से विवि से संबद्ध निजी और सरकारी संस्थानों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में तय शेड्यूल के अनुसार होंगी। परीक्षा का शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विवि ने परीक्षा केंद्रों को तैयारियां करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं। शिमला में स्थित यूसीबीएस के अलावा संजौली कॉलेज और उन सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा होगी, जहां बीसीए कोर्स संचालित किया जा रहा है। जिला सोलन में करीब 500 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

बीसीए प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो से पांच बजे तक होगी। पहली परीक्षा 11 मई को कोर्स कोड बीसीए 0201 गणित, 12 मई फोर्थ सेमेस्टर पर्सनल मैनेजमेंट, 13 मई द्वितीय सेमेस्टर अंग्रेजी, 14 मई फोर्थ सेमेस्टर सिस्टम एनिलाइज एंड डिजाइन, 17 मई द्वितीय सेमेस्टर डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, 18 मई फोर्थ सेमेस्टर अंकाउंटिंग, 19 को द्वितीय सेमेस्टर डाटा स्टक्चरस, 20 मई को फोर्थ सेमेस्टर इंटरनेट टेक्नालॉजी एंड वेबपेज डिजाइन, 21 मई द्वितीय सेमेस्टर डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम, 23 फोर्थ सेमेस्टर प्रोग्रामिंग इन विजुअल बैसिस की परीक्षा होगी।

9 मई से होंगे प्रैक्टिकल

हाल में बीसीए अंतिम वर्ष की खत्म हुई लिखित परीक्षा के बाद इनके नौ मई से प्रैक्टिकल शुरू होंगे। दस मई को प्रोजेक्ट जमा करवाने होंगे। कॉलेज प्रवक्ता पियूष सेवल ने बताया कि प्रैक्टिकल के आधार पर विद्यार्थियों को पूरी परीक्षा के अंक दिए जाएंगे। प्रैक्टिकल सुबह दस से एक और दो से पांच बजे तक होंगे।

बीएएमएस, बीए, बीएससी ऑनर्स की परीक्षा का शेड्यूल जारी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएएमएस सप्लीमेंटरी, बीए ऑनर्स और बीएससी ऑनर्स की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है। बीए ऑनर्स इंग्लिश, भूगोल, साइकोलॉजी, अर्थशास्त्र के प्रथम वर्ष की परीक्षाएं बारह मई से शुरू होंगी और 11 जून तक चलेंगी। द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 13 मई से 16 जून तक चलेंगी। बीएससी ऑनर्स माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नालॉजी के प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 12 मई से 26 जून तक, जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 13 मई से शुरू हाेंगी और 13 जून तक चलेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *