आवाज ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र इक्डोल ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीएड को छोड़कर सभी स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए 20 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। इक्डोल की निदेशक आचार्य संजू करोल ने कहा कि प्रवेश पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल 20 अक्तूबर तक खुला रहेगा।
इक्डोल की निदेशक, आचार्य संजू करोल ने बताया कि यह तिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के आदेशानुसार बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी स्नातक कक्षाओं में बीए, बीकॉम तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में एमए, एमए (एजुकेशन), एमबीए, एम कॉम और डिप्लोमा कोर्सों में योगा, डीसीए, डीडीएस एवं टूरिस्ट गाइड आदि कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रवेश के लिए पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इससे संबंधित जानकारी इक्डोल की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है और विद्यार्थी 0177-2832239, 0177-2833444 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
उधर, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से एमए फिजिकल एजुकेशन फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन के लिए 23 सितंबर को ग्राउंड टेस्ट होगा। एचपीयू की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है। सुबह 9 बजे प्रॉपर किट में सभी पात्र छात्रों को टेस्ट के लिए पहुंचना होगा। छात्रों को कौन-कौन सी जरूरी दस्तावेज लाने हैं इसके बारे में भी वेबसाइट पर जानकारी डाल दी गई है। इसमें एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट, मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट, हिमाचली बोनाफाइड सहित अन्य तरह के सभी दस्तावेज लाना जरूरी है।
एचपीयू द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सभी पात्र छात्रों को सुबह 9 बजे से निर्धारित स्थल पर प्रॉपर किट के साथ पहुंचना होगा। ग्राउंड टेस्ट में शामिल होने के लिए छात्रों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर पहुंचकर सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं ताकि कोई भी परेशानी न हो।